इमरान ने अफगान सीमा खोलने के आदेश दिए

- इमरान ने अफगान सीमा खोलने के आदेश दिए
इस्लामाबाद, 21 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के बावजूद अफगानी भाइयों और बहनों का समर्थन करने के लिए चमन में अफगानिस्तान के साथ लगने वाली देश की सीमा खोलने का आदेश दिए हैं।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, खान ने शुक्रवार को ट्वीट किया, वैश्विक महामारी कोविड-19 के बावजूद हम अपने अफगान भाइयों और बहनों की सहायता व समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
खान ने कहा कि उन्होंने चमन और स्पिन बोल्डक (कंधार में) के बीच सीमा खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अफगानिस्तान में ट्रकों को जाने देने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि संकट के समय में, हम अफगानिस्तान के साथ दृढ़ता से खड़े रहेंगे।
पाकिस्तान ने शुक्रवार तक 461 पॉजिटिव मामलों के साथ 3,410 संदिग्ध कोरोनावायरस मामलों का परीक्षण किया था। देश में इस बीमारी से कम से कम तीन मौतें हो चुकी हैं।
अफगानिस्तान में 24 मामले दर्ज किए गए हैं हालांकि कोई मौत नहीं हुई है।
Created On :   21 March 2020 11:00 AM IST