वर्ष 2022 में चीन में ग्रीष्मकालीन अनाज का कुल उत्पादन 14 करोड़ 73 लाख 90 हजार टन हुआ

In the year 2022, the total production of summer cereals in China was 14.73 million 90 thousand tons.
वर्ष 2022 में चीन में ग्रीष्मकालीन अनाज का कुल उत्पादन 14 करोड़ 73 लाख 90 हजार टन हुआ
चीन वर्ष 2022 में चीन में ग्रीष्मकालीन अनाज का कुल उत्पादन 14 करोड़ 73 लाख 90 हजार टन हुआ
हाईलाइट
  • वर्ष 2022 में चीन में ग्रीष्मकालीन अनाज का कुल उत्पादन 14 करोड़ 73 लाख 90 हजार टन हुआ

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अनाज में गेहूं की फसल में वृद्धि होगी, जो पूरे वर्ष अनाज उत्पादन की फसल के लिये एक ठोस नींव है। गौरतलब है कि पूरे साल अनाज उत्पादन में ग्रीष्मकालीन अनाज के उत्पादन का अनुपात 21 प्रतिशत से अधिक रहा। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में चीन में ग्रीष्मकालीन अनाज का कुल उत्पादन 14 करोड़ 73 लाख 90 हजार टन हुआ, जो गत वर्ष की अपेक्षा 14 लाख 35 हजार टन अधिक रहा। इसमें 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उनमें गेहूं का उत्पादन 13 करोड़ 57 लाख 60 हजार टन हुआ, जो गत वर्ष से 12 लाख 85 हजार टन अधिक रहा। इसमें 1 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई है।

इस वर्ष चीन के ग्रीष्मकालीन अनाज की फसल को प्राप्त करना आसान बात नहीं है। केंद्र सरकार ने अनाज सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये कई कदम उठाये हैं, बड़ी अनाज उत्पादक काऊंटी के लिए पुरस्कार राशि का विस्तार किया, कृषि योग्य भूमि के लिए 1 खरब 20 अरब 50 करोड़ युआन की भूमि संरक्षण सब्सिडी अग्रिम रूप से जारी की, वास्तव में अनाज उगाने वाले किसानों को एकमुश्त सब्सिडी आवंटित की, और गेहूं और धान के न्यूनतम खरीद मूल्य में वृद्धि जारी रखी, जिससे कृषि के विकास और अनाज के उत्पादन में बड़ी शक्ति डाली गयी।

 (आईएएनएस)

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Sept 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story