- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- India-US relations stronger than before: Trump
दैनिक भास्कर हिंदी: ह्यूस्टन: PM मोदी के सामने बोले ट्रंप- इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे भारत-अमेरिका
हाईलाइट
- ट्रंप ने कहा- भारत और अमेरिका के बीच संबंध पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं
- भारत-अमेरिका मजबूत रक्षा साझेदारी स्थापित कर रहे हैं और जल्द ही नए रक्षा सौदों को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं
डिजिटल डेस्क, ह्यूस्टन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक आतंकवाद से लड़ने के लिए आवाज उठाई और भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही।
ट्रंप ने कहा, भारत-अमेरिका दोनों देशों के लिए सीमा की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। अवैध प्रवासी एक खतरा है। हम चरमपंथी इस्लामिक आतंकवाद से निर्दोष लोगों को मिलकर बचाएंगे। ट्रंप ने कहा, हम भारतीय-अमेरिकी लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए गर्व से साथ खड़े हैं। ट्रंप ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ दोनों देशों को और समृद्ध बनाने के लिए काम करना चाहता हूं, भारतीय कंपनियां अमेरिका में हजारों लोगों को नौकरी दे रही हैं। अमेरिका में अभूतपूर्व निवेश हो रहा है। भारत भी यहां निवेश कर रहा है और हम भारत में ऐसा ही कर रहे हैं।
भारत-अमेरिका कई नए रक्षा सौदों को अंतिम रूप देंगे
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत एक मजबूत रक्षा साझेदारी स्थापित कर रहे हैं और दोनों पक्ष जल्द ही नए रक्षा सौदों को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं। एनआरजी स्टेडियम में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों की मौजूदगी में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, पिछले एक दशक में भारत में अमेरिकी रक्षा बिक्री 18 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा, हम जल्द ही कई नए रक्षा सौदों को पूरा करना चाहते हैं। इनमें से कईयों पर काम चल रहा है।
US President Donald Trump: In November the US & India will demonstrate dramatic progress of our defence relationship, holding the first-ever tri-service military exercise between our nations, it is called 'Tiger Triumph', good name. #HowdyModi #ModiInUSA pic.twitter.com/DTDlbtgMg6
— ANI (@ANI) September 22, 2019
ट्रंप ने कहा, हम अमेरिकी अंतरिक्ष बल का निर्माण कर रहे हैं और अंतरिक्ष सहयोग में हाथ मिलाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। नवंबर में भारत और अमेरिका हमारे रक्षा समझौते की प्रगति का प्रदर्शन करेंगे, जिसके तहत सैन्य अभ्यास टाइगर ट्रायंफ आयोजित किया जाएगा। यह बहुत अच्छा नाम है। दोनों पक्ष अपने राष्ट्रों को पहले से कहीं अधिक समृद्ध बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ह्यूस्टन में मोदी का इमरान पर निशाना, कहा-370 से उन्हें दिक्कत, जिनसे देश नहीं संभल रहा
दैनिक भास्कर हिंदी: US में PM मोदी: एनर्जी सेक्टर के CEO के साथ की बैठक, साइन हुआ MOU
दैनिक भास्कर हिंदी: 'हाउडी मोदी' में आज 50,000 से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे PM, ट्रंप भी रहेंगे साथ
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री मोदी का ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में संबोधन
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी ने संबोधन की शुरुआत गुड मार्निग ह्यूस्टन.. से की