शारजाह में भारतीय इंजीनियर की इमारत से गिरने से मौत
शारजाह, 3 अगस्त (आईएएनएस)। शारजाह में एक बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिरने से एक 24 वर्षीय इंजीनियर की मौत हो गई।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, केरल निवासी इंजीनियर सुमेश अल दहैद स्थित एक बिल्डिंग में रहते थे, जहां 31 जुलाई को वह इमारत से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई।
सुमेश एक साल पहले संयुक्त अरब अमीरात आए थे और वह इलेक्ट्रिल इंजीनियर थे। वह यहां शारजाह के मुवैलेह एरिया में डिजाइनर के तौर पर कार्यरत थे।
उनके रूममेट ने कहा कि पिछले कुछ समय से वह व्यक्तिगत कारणों से परेशान थे।
रूममेट दिलीप कुमार ने कहा, ईद-उल-अजहा के दिन हमारे रसोइये ने बिरयानी बनाई थी। हम सभी हंसी-मजाक के साथ अच्छा समय बिता रहे थे। सुमेश भी हमलोगों के साथ खुश था। किसी ने यह अनुमान नहीं लगाया कि ऐसा भी हो सकता है।
दिलीप कुमार ने कहा, पिछले कुछ समय मुझे ऐसा लग रहा था कि कोई चीज उसे परेशान कर रही है। मैंने उससे पूछा भी लेकिन उसने इसे टाल दिया।
एक अन्य रूममेट ने कहा कि सुमेश भारत यात्रा करने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह नहीं जा पाया।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
Created On :   3 Aug 2020 3:01 PM IST