- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Inter-Afghan talks to be held after interchange of prisoners
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतर-अफगान वार्ता कैदियों की अदला-बदली के बाद होगी

हाईलाइट
- अंतर-अफगान वार्ता कैदियों की अदला-बदली के बाद होगी
काबुल, 21 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच कैदियों की अदला-बदली के पूरा होने के बाद अंतर-अफगान वार्ता को शुरू करने के लिए स्थान और समय तय किया जाएगा।
टोलो न्यूज के मुताबिक, अफगानिस्तान के शांति मामलों के मंत्रालय की प्रवक्ता नाजिया अनवरी ने शनिवार को कहा, दोनों पक्षों के बीच कैदियों की अदला-बदली पूरा होने और हिंसा बंद होने के बाद अंतर-अफगान वार्ता के लिए जगह और समय को तय किया जाएगा।
लेकिन, काबुल में एक पूर्व वरिष्ठ तालिबानी नेता जलालुद्दीन शिनवरी ने कहा है कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच अविश्वास के कारण अंतर-अफगान वार्ता में देरी हुई है।
शिनवरी ने कहा, अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच अविश्वास रहा है और इस कारण इस मौजूदा सप्ताह के दौरान अंतर-अफगान वार्ता स्थगित हो गई है।
दोहा में 29 फरवरी को अमेरिका-तालिबान के बीच हुए शांति समझौते के तहत, तालिबान ने अंतर-अफगान वार्ता के प्रयासों के हिस्से के रूप में अफगान सरकार की जेलों में बंद अपने 5,000 कैदियों की रिहाई की मांग की है।
लेकिन, शांति प्रक्रिया को हाल के दिनों में अफगानिस्तान सुरक्षा बलों और तालिबान द्वारा एक-दूसरे पर हमले से तगड़े झटके लगे हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं : राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएटल में गोलीबारी में 1 की मौत, 1 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus Global Updates: दुनियाभर में कोरोनावायरस के 89 लाख से ज्यादा मरीज, मौत का आंकड़ा 4.66 लाख के पार
दैनिक भास्कर हिंदी: यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एकजुटता के लिए है: प्रधानमंत्री मोदी