ईरान ने कोविड-19 के कारण दूसरे चक्र का संसदीय चुनाव टाला

- ईरान ने कोविड-19 के कारण दूसरे चक्र का संसदीय चुनाव टाला
तेहरान, 16 मार्च (आईएएनएस)। ईरान ने कोविड-19 के कारण संसदीय चुनाव के दूसरे चक्र को टाल दिया और अब यह 11 सितंबर को होगा। संविधान के गार्जियन काउंसिल के प्रवक्ता अब्बासअली कादखोदई ने यह घोषणा की है।
समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, कादखोदई ने रविवार को कहा कि काउंसिल ने ईरानी आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुरोध के साथ नोवल कोरोनोवायरस के प्रसार के कारण दूसरे चुक्र के चुनाव को टालने पर सहमति व्यक्त की।
उन्होंने कहा, संसदीय चुनाव का दूसरा चक्र 17 अप्रैल को होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 11वां संसदीय चुनाव ईरान में 21 फरवरी को हुआ था।
ईरानी आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, लगभग 42.57 प्रतिशत ने चुनाव में भाग लिया था।
ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि नोवल कोरोनोवायरस ने 13,938 लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें से 724 लोगों की मौत हो गई है।
Created On :   16 March 2020 3:00 PM IST