इराक ने नीनेवे में सैन्य अड्डे का पूर्ण नियंत्रण लिया

- इराक ने नीनेवे में सैन्य अड्डे का पूर्ण नियंत्रण लिया
बगदाद, 27 मार्च (आईएएनएस)। इराकी सुरक्षा बलों ने उत्तरी प्रांत नीनेवे में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन सेना से अल-कयारा सैन्य अड्डे का पूरा नियंत्रण ले लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा, अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बलों ने अपने लड़ाकू मिशन की समाप्ति के बाद इराकी सरकार के अनुरोध पर इराकी बलों को अल-कयारा बेस सौंप दिया।
बयान के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बलों द्वारा एक सप्ताह के भीतर इराकी सुरक्षा बलों को सौंप गया यह दूसरा सैन्य अड्डा है।
इसमें कहा गया है कि नीनेवे ऑपरेशंस कमांड के परिसर के भीतर एक गठबंधन मुख्यालय के अलावा इराक देश के उत्तरी प्रांत किरकुक में के1 और अनबर में हब्बानियाह अड्डे सहित अन्य ठिकानों का पूरा नियंत्रण करेगा।
बयान में कहा गया है कि अल-कायरा अड्डे को सौंपे जाने से इराक की सुरक्षा और संप्रभुता को किसी भी हमले से बचाने की क्षमता की पुष्टि होती है।
Created On :   27 March 2020 9:00 PM IST