फ्रांस में आतंकी हमला, पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ ISIS आतंकी, 3 की मौत

डिजिटल डेस्क, पेरिस। फ्रांस के सुपरमार्केट में शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने गोलीबारी करते हुए कई लोगों को बंधक बना लिया था। जिसके बाद पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आतंकी को मार गिराया है। ट्रिबेस शहर में बंदूकधारी द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में 3 लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं इस शहर से कुछ दूरी पर स्थित कारकसोन में हुई एक गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। सुपरमार्केट में हुई घटना पर स्थानीय प्रॉसिक्यूटर ने बताया है, सुपरमार्केट में गोलीबारी करने वाले शख्स ने खुद को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(IS) से जुड़े होने का दावा किया है। पुलिस ने भी गोलीबारी की इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि फिलहाल यह बात साफ़ नहीं हो पाई है कि दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध तो नहीं है। पिछले कुछ सालों से फ्रांस आतंकियों के निशाने पर लगातार बना हुआ है।
नए राष्ट्रपति के निर्वाचन के बाद पहला हमला
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार एक शख्स ने सुबह 11:15 बजे सुपरमार्केट‘ सुपर यू’ में घुसकर गोलाबारी शुरु कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इलाके को कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है और आम लोगों के उस राह से आने-जाने प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। जिसके बाद हुई पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आतंकी को धेरे कर दिया गया है। बता दें यदि इस बात की पुष्टि हो जाती है कि हमलावर इस्लामिक स्टेट से जुड़ा है तो यह नए राष्ट्रपति मैक्रों के निर्वाचन के बाद पहला बड़ा आतंकी हमला होगा। इससे पहले जनवरी 2015 में व्यंगात्मक मैगजीन शार्ली हेब्दो के ऑफिस में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत ही थी। उसके बाद नवंबर 2015 में फ्रांस के पेरिस शहर में हुए आतंकी हमलों में 130 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद से फ्रांस हाईअलर्ट पर है।
Created On :   23 March 2018 6:04 PM IST