पाक आर्मी का झूठा दावा, कहा- हमारे मुल्क में जैश की मौजूदगी नहीं

Jaish-e-Mohammad doesn’t exist in Pakistan, says Pak Army spokesperson
पाक आर्मी का झूठा दावा, कहा- हमारे मुल्क में जैश की मौजूदगी नहीं
पाक आर्मी का झूठा दावा, कहा- हमारे मुल्क में जैश की मौजूदगी नहीं

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान आर्मी ने बुधवार को दावा किया कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की पाकिस्तान में मौजूदगी नहीं है। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, जिस तरह यूनाइटेड नेशन ने जैश को प्रतिबंधित किया है उसी तरह पाकिस्तान ने भी। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि जैश प्रमुख बहुत बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। ऐसे में गफूर का ये बयान दुनिया को गुमराह करने की कोशिश नजर आ रही है। 

CNN कि दिए इंटरव्यू में गफूर से जब पूछा गया कि क्या जैश-ए-मोहम्मद जिसने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी उसके खिलाफ पाकिस्तान कोई एक्शन लेगा? इस पर गफूर ने कहा ये दावा पाकिस्तान से नहीं किया गया है क्योंकि जैश पाकिस्तान में मौजूद नहीं है। वहीं उन्होंने कहा पाकिस्तान किसी के दबाव में कुछ नहीं कर रहा है। गफूर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के भीतर से संचालित होने वाला कोई भी आतंकवादी संगठन देश के हित में नहीं है। गफूर का यह बयान पाकिस्तान की ओर से की गई उस कार्रवाई के बाद आया है जिसमें प्रतिबंधित संगठनों के 44 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। इन सदस्यों में जैश प्रमुख मसूद अजहर का भाई और बेटा भी शामिल है।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि उनकी सरकार जैश चीफ मसूद अजहर के संपर्क में है। कुरैशी ने कहा था जितना मुझे पता है वह काफी बीमार है। वह इतना बीमार है कि घर से बाहर भी नहीं निकल सकता। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि पाकिस्तान के अस्पताल में जैश सरगना किडनी की बीमारी का इलाज करवा रहा था।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जैश के इस हमले के बाद भारत ने भी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर जैश के ठिकानों को उड़ा दिया था। 

Created On :   6 March 2019 11:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story