जेडन ने अपने नए गाने क्या करूं का किया अनावरण

- जेडन ने अपने नए गाने क्या करूं का किया अनावरण
मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। कलाकार साहिल शर्मा, जिन्हें उनके मंच नाम जेडन के नाम से भी जाना जाता है, वह अब एक अपना नया गीत लेकर आए हैं, जिसका शीर्षक क्या करूं है।
यह गाना किशोरावस्था में मासूम प्यार के उनकी यादों पर आधारित है।
जडेन ने कहा, क्या करूं पहला गाना है, जिसके बोल मैंने लिखे हैं। इस गाने के लिए मैंने स्कूल की यादों को ताजा किया। मुझे उस वक्त एक लड़की बहुत पसंद थी और मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस बारे में क्या करूं। इस गीत को लिखने के लिए मुझे इस बात ने प्रेरित किया कि प्यार को बयां करने की एक ऐसे एहसास की मैं रचना करूं, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाषाओं से जुड़ी बाधाओं को तोड़ दें।
जडेन आगे कहते हैं, मुझे लगता है कि जिन्हें भी एक शांत और सुरीला गाना सुनना अच्छा लगता है, उन्हें यह गीत जरूर पसंद आएगा। मेरा मानना है कि स्कूल और कॉलेज में रहने के दौरान सभी इस दौर से होकर गुजरते हैं और इसी के चलते लोग इसके बोल से खुद को जोड़ पाएंगे।
जडेन का यह नया गाना क्या करूं जियो सावन के आर्टिस्ट ऑरिजिनल पर उपलब्ध है।
Created On :   27 March 2020 11:00 AM IST