- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- JUI-F cancels talks with government on independence march
दैनिक भास्कर हिंदी: जेयूआई-एफ ने आजादी मार्च पर सरकार के साथ वार्ता रद्द की

हाईलाइट
- जेयूआई-एफ ने आजादी मार्च पर सरकार के साथ वार्ता रद्द की
इस्लामाबाद, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। जमीयत-ए-उलेमा-फजल (जेयूआई-एफ) व सरकार के बीच होने वाली निर्धारित वार्ता रद्द हो गई है। जेयूआई-एफ के अब्दुल गफूर हैदरी व सीनेट चेयरमैन संजारी की आज मुलाकात निर्धारित थी।
सूत्रों के अनुसार, सरकार के साथ वार्ता करने का फैसला अब विपक्ष की रहबर कमेटी द्वारा किए जाएगा। रहबर कमेटी की बैठक 22 अक्टूबर को बुलाई गई है।
सूत्रों ने बताया कि जेयूआई-एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने विपक्षी नेताओं के साथ चर्चा के बाद सरकार के साथ वार्ता अब रहबर कमेटी करेगी। यद्यपि सरकार चाहती थी कि वह फजलुर रहमान से ही बात करे लेकिन उन्होंने विपक्षी पार्टियों से चर्चा के बाद यह फैसला रहबर कमेटी पर छोड़ दिया।
सूत्रों ने दावा किया कि जेयूआई-एफ का मानना है कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि वे (जेयूआई-एफ ) सरकार के साथ बातचीत करना चाहती है। इस धारणा को खत्म करने के लिए फजल ने सभी विपक्षी नेताओं से संपर्क किया और उन्हें भरोसे में लिया और उनसे कहा कि वार्ता के मद्देनजर अब रहबर कमेटी फैसला करेगी।
जियो न्यूज के मुताबिक, हैदरी ने सरकार व जेयूआई-एफ के बीच वार्ता रद्द करने की पुष्टि की।
हैदरी ने कहा, हमने सादिक संजरानी को बैठक रद्द होने के बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सादिक संजरानी रहबर कमेटी से जल्द संपर्क करेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उलेमा जब भी अभियान शुरू करते हैं, देश में मार्शल लॉ लागू होता है : शेख रशीद
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर परियोजना 9 नवंबर को जनता के लिए खोली जाएगी : इमरान खान
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन-रूस संयुक्त आतंक-रोधी अभ्यास
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रिक्स देशों में आपस में एकता होनी चाहिए : चीन
दैनिक भास्कर हिंदी: चिली : विरोध प्रदर्शन के दौरान 41 सबवे स्टेशन क्षतिग्रस्त