ओमान के सुल्तान का क्या है भारत से नाता? जानिए

डिजिटल डेस्क , मस्कट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा पर हैं। रविवार को पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मौजूद थे और राजधानी अबू धाबी में पीएम मोदी ने कृष्ण और शंक्कर भगवान के मंदिर का शिलान्यास किया है। इसके बाद पीएम मोदी ओमान जाएंगे। यात्रा के आखिरी चरण में वो दो दिन (11 और 12 फरवरी) को ओमान में ही रहेंगे। रविवार शाम को पीएम मोदी की मुलाकात ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद-अल-सैद से होगी। सुल्तान कबूस का भारत और खासतौर से मध्यप्रेश से पुराना नाता रहा है। क्या आप जानते हैं कि ओमान के सुल्तान की पीढ़ियां भारत की स्टूडेंट रहीं हैं।
आपको बता दें, कबूस ने भारत के पुणे शहर से पढ़ाई की है, वो यहां पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के छात्र थे। राष्ट्रपति बनने से पहले शंकर दयाल शर्मा ने कबूस को पढ़ाया था। गौरतलब है कि शंकर दयाल शर्मा भारत के मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं। इस नाते कबूस का मध्य प्रदेश से रिश्ता तो बनता ही है।
सुल्तान कबूस के पिता और बेटे ने भी भारत में की पढ़ाई
सुल्तान कबूस के पिता अजमेर के मायो कॉलेज के छात्र रहे हैं। उन्होंने अपने बेटे को भी पढ़ाई के लिए पुणे भेजा था। मस्कट में तैनात एक भारतीय अधिकारी ने मीडिया को बताया कि भारत में छात्र जीवन के दौरान सुल्तान की बेहद खूबसूरत यादें रही हैं। इसलिए भारतीय समुदाय के लोगों के साथ उनका खास लगाव रहा है, वो उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है।
सुल्तान कबूस ने पीएम मोदी के लिए रखा खास भोज
ओमान के सुल्तान के इस खास जुड़ाव को वो पीएम मोदी से जरूर शेयर करना पसंद करेंगे। प्रधानमंत्री के लिए सुल्तान कबूस ने खास भोज का आयोजन भी किया है। इस डिनर के दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा होगी। पीएम अपनी इस यात्रा के दौरान मस्कट के 250 साल पुराने शिव मंदिर भी जाएंगे।
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?
ओमान के प्रवासी भारतीयों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। ओमान की राजधानी मस्कट के सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स ओमान में अपनी तरह का सबसे बड़ा कॉम्प्लेक्स है। इसमें लगभग 34,000 लोगों के बैठने का इंतजाम है। इसके अलावा यहां 10,000 पार्किंग स्लॉट है और सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं।
आपको बता दें कि ओमान की 20 फीसद जनसंख्या भारतीयों की है। इस कार्यक्रम को लेकर वहां के NRI"s में खासा उत्साह है। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी भीड़ जमा होगी। वो आज शाम मस्कट में ऐतिहासिक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
ग्रैंड मस्जिद का करेंगे दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद का दौरा करेंगे। ये मस्जिद मस्कट की प्रसिद्ध जगहों में से एक है और यहां गैर-मुस्लिम नागरिक भी आते हैं। कहा जाता है कि यह मस्जिद आधुनिक इस्लाम की स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है। मुख्य प्रार्थना हाल की 70 मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी पर्शियन कॉर्पेट हाथ से बुनी हुई दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कॉर्पेट है। करीब 600 महिलाओं ने चार साल की अवधि में इस कॉर्पेट को बुनकर तैयार किया था। मस्जिद के मुख्य हॉल में एक साथ 20 हजार लोग आ सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी भारत और ओमान के साथ आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए वहां के सुल्तान और अन्य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। सोमवार को पीएम मोदी यहां से स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
Created On :   11 Feb 2018 2:41 PM IST