कोविड-19 : अमेरिका ने ब्राजील पर लगाए यात्रा प्रतिबंध
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन, 25 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोनावायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। व्हाइट हाउस ने इसी के मद्देनजर रविवार को घोषणा कर कहा कि यूएस ने अब ब्राजील पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा, राष्ट्रपति (ट्रंप) ने हमारे देश की रक्षा के लिए निर्णायक कार्रवाई करते हुए आज से (रविवार) यूएस (यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका) में ब्राजील से आने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
व्हाइट हाउस ने बयान में आगे कहा कि इस कार्रवाई के चलते ब्राजील में रहने वाले विदेशी नागरिकों को कारण अमेरिका में अतिरिक्त संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ेगा। हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के बीच वाणिज्य के प्रवाह पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
Created On :   25 May 2020 11:00 AM IST