कोलंबिया में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत

Landslide kills three in Colombia
कोलंबिया में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत
मौसम की मार कोलंबिया में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत
हाईलाइट
  • कोलंबिया में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, बोगोटा। कोलंबिया के कैलदास विभाग की राजधानी मनीजालेस के इलाके में भूस्खलन से एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नौ लोगों के बचाव के बाद मैनिजलेस के मेयर कार्लोस मारियो मारिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, हमने 146 श्रमिकों को बचाने के बाद बचाव कार्य समाप्त कर दिया है। मेयर ने कहा, राहत एजेंसियों ने लापता लोगों को बचाने के लिए 17 घंटे तक काम किया। अधिकारियों के अनुसार, भूस्खलन बुधवार को क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण हुआ।

आईएएनएस

Created On :   25 Feb 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story