- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Li Khachyang meets Russian Prime Minister Medvedev
दैनिक भास्कर हिंदी: ली खछ्यांग ने रूसी प्रधानमंत्री मेदवेदेव से मुलाकात की

हाईलाइट
- ली खछ्यांग ने रूसी प्रधानमंत्री मेदवेदेव से मुलाकात की
बीजिंग, 2 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों के सम्मेलन में उपस्थित रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव के साथ मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने कहा कि कुछ समय पहले हम दोनों ने सेंट पीट्सबर्ग में एक साथ चीन-रूस प्रधानमंत्रियों की 24वीं नियमित मुलाकात की अध्यक्षता की और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग पर नई सहमति बनाई। उन्होंने कहा, चीन और रूस चतुमुर्खी रणनीतिक साझेदार हैं और एससीओ के महत्वपूर्ण सदस्य भी हैं। हम रूस के साथ अंतर्राष्ट्रीय मामलों में रणनीतिक सहयोग मजबूत करना चाहते हैं, ताकि समान रूप से क्षेत्रीय और विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखा जा सके।
मेदवेदेव ने कहा कि कुछ समय पहले आयोजित रूस-चीन प्रधानमंत्रियों की मुलाकात सफल रही। दोनों पक्षों ने कई सहयोग समझौते संपन्न किए। रूस-चीन क्षेत्रीय सहयोग और आदान-प्रदान वर्ष का कार्यक्रम बहुत सफल रहा। दोनों देश साल 2020 और 2021 में तकनीकी नवाचार वर्ष का कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। दोनों पक्षों को इसका फायदा उठाकर लगातार नवाचार सहयोग बढ़ाना चाहिए, ताकि सहयोग का और विकास हो सके।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: थाइलैंड में बोले पीएम, आर्टिकल-370 हटाकर कश्मीर को आतंक के भय से मुक्त किया
दैनिक भास्कर हिंदी: आजादी मार्च : मंत्री ने कहा, डेडलाइन खत्म होने से पहले बातचीत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: शीर्ष-20 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो सकता है पाकिस्तान : इतावली राजदूत
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार को कम न समझे विपक्ष : फवाद चौधरी
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : ट्रेन में जले शवों की पहचान के लिए होगा डीएनए परीक्षण