- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Li Khachyang meets Russian Prime Minister Medvedev
दैनिक भास्कर हिंदी: ली खछ्यांग ने रूसी प्रधानमंत्री मेदवेदेव से मुलाकात की

हाईलाइट
- ली खछ्यांग ने रूसी प्रधानमंत्री मेदवेदेव से मुलाकात की
बीजिंग, 2 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों के सम्मेलन में उपस्थित रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव के साथ मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने कहा कि कुछ समय पहले हम दोनों ने सेंट पीट्सबर्ग में एक साथ चीन-रूस प्रधानमंत्रियों की 24वीं नियमित मुलाकात की अध्यक्षता की और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग पर नई सहमति बनाई। उन्होंने कहा, चीन और रूस चतुमुर्खी रणनीतिक साझेदार हैं और एससीओ के महत्वपूर्ण सदस्य भी हैं। हम रूस के साथ अंतर्राष्ट्रीय मामलों में रणनीतिक सहयोग मजबूत करना चाहते हैं, ताकि समान रूप से क्षेत्रीय और विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखा जा सके।
मेदवेदेव ने कहा कि कुछ समय पहले आयोजित रूस-चीन प्रधानमंत्रियों की मुलाकात सफल रही। दोनों पक्षों ने कई सहयोग समझौते संपन्न किए। रूस-चीन क्षेत्रीय सहयोग और आदान-प्रदान वर्ष का कार्यक्रम बहुत सफल रहा। दोनों देश साल 2020 और 2021 में तकनीकी नवाचार वर्ष का कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। दोनों पक्षों को इसका फायदा उठाकर लगातार नवाचार सहयोग बढ़ाना चाहिए, ताकि सहयोग का और विकास हो सके।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: थाइलैंड में बोले पीएम, आर्टिकल-370 हटाकर कश्मीर को आतंक के भय से मुक्त किया
दैनिक भास्कर हिंदी: आजादी मार्च : मंत्री ने कहा, डेडलाइन खत्म होने से पहले बातचीत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: शीर्ष-20 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो सकता है पाकिस्तान : इतावली राजदूत
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार को कम न समझे विपक्ष : फवाद चौधरी
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : ट्रेन में जले शवों की पहचान के लिए होगा डीएनए परीक्षण