मकाओ में 2020 नए साल के स्वागत में समारोह

By - Bhaskar Hindi |18 Jan 2020 4:30 PM IST
मकाओ में 2020 नए साल के स्वागत में समारोह
हाईलाइट
- मकाओ में 2020 नए साल के स्वागत में समारोह
बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में आने वाले वसंत महोत्सव का स्वागत करने के लिए मकाऊ टावर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में 2020 नए साल का स्वागत समारोह आयोजित किया।
केंद्रीय पीपल्स सरकार ने मकाऊ में सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ नए साल का उत्सव मनाया।
कार्यालय के निदेशक फू जीयांग और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेयीचेंग ने कहा कि मकाऊ में विकास के नए हालात के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मार्गदर्शन में काम करेंगे और साथ ही मकाओ विशेषताओं के साथ एक देश, दो व्यवस्था के तहत नया अध्याय लिखना जारी रखेगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   18 Jan 2020 10:00 PM IST
Tags
Next Story