अमेरिका के कई अधिकारियों की नीयत खराब : चीन

Many American officials have bad intentions: China
अमेरिका के कई अधिकारियों की नीयत खराब : चीन
अमेरिका के कई अधिकारियों की नीयत खराब : चीन

बीजिंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंगश्वांग ने कहा कि चीन के अफ्रीकी संघ(एयू) मुख्यालय की निगरानी विशुद्ध रूप से पश्चिमी मीडिया द्वारा बनाया गया झूठा समाचार है।

अमेरिकी अधिकारियों ने एक बार फिर अनुमान लगाया कि चीन एयू डेटा चोरी करने के लिए हुआवेई का उपयोग करता है, जो पूरी तरह से बुरी नीयत रखने वाला है।

हाल ही में, अमेरिकी सरकार के अधिकारी ने पुर्तगाल में 2019 नेटवर्क शिखर सम्मेलन में अन्य देशों को हुआवेई उपकरणों का उपयोग करने से इनकार करने को कहा। अमेरिका का कहना है कि चीनी सरकार पांच सालों से एयू डेटा चोरी करने के लिए हुआवेई दूरसंचार उपकरणों का उपयोग कर रही है।

कंगश्वांग ने कहा कि चीन और अफ्रीका एक दूसरे के अच्छे दोस्त, अच्छे साथी और अच्छे भाई हैं। चीन के अफ्रीका के साथ सहयोग उज्‍जवल हैं और इसमें कोई स्वार्थ नहीं। अफ्रीकी नेताओं ने अफ्रीका के विकास और पुनरोद्धार के सबसे भरोसेमंद साथी के रूप में चीन की प्रशंसा की। हमें उम्मीद है कि अमेरिका निष्पक्ष रूप से चीन-अफ्रीका सहयोग का व्यवहार कर सकेगा।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   11 Nov 2019 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story