समुद्र से लापता हुआ गैसोलिन से भरा मरचेंट शिप, 22 भारतीय थे सवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 13,500 टन गैसोलिन से भरे मरचेंट शिप MT मरीन एक्सप्रेस के लापता होने की खबर है। ये शिप वेस्ट अफ्रिका के बेनिन तट के पास से लापता हुआ है। शिप को लापता हुए 48 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है। इसमे 22 भारतीय नाविक सवार हैं। एमटी मरीन एक्सप्रेस नाम के लापता टैंकर शिप के मालिकों ने उसे खोजने के लिए मुंबई में शिपिंग के डायरेक्टरेट जनरल से मदद मांगी है। इसके अलावा कंपनी सर्च ऑपरेशन शुरू करने के लिए नाइजीरिया और बेनिन के भी संपर्क में है। इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि गैसोलिन ले जा रहे एमटी मरीन एक्सप्रेस को पाइरेट्स (समुद्री डाकू) ने हाईजैक कर लिया हो।
8.1 मिलियन डॉलर का गैस ऑइल
लापता हुए इस व्यापारिक जहाज में पनामा का झंडा लगा हुआ है। गुरुवार को वेस्ट एशिया के बेनिन तट के पास से अचानक ये लापता हो गया। शिप में भरे गैस ऑइल की कीमत करीब 8.1 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। जहाज के मालिकों के मुताबिक, गुरुवार शाम 5.30 बजे के बाद जहाज से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जनवरी महीने में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें एमटी बैरेट नाम के जहाज को बेनिन तट से अगवा कर लिया गया था। इसमें भी कई भारतीय सवार थे जिन्हें बाद में फिरौती देकर आजाद कराया गया था। एंग्लो इस्टर्न शिप मैनेजमेंट ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि लापता टैंकर के नाविकों की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता में है।
We regret that contact has been lost with the AE-managed MT Marine Express while at Cotonou, Benin. Last contact was at 03:30 UTC, Feb 1. Authorities have been alerted and are responding. Our top priority is the safety of the crew, whose families have been contacted. Updates TBA.
— Anglo-Eastern (@angloeasterngrp) February 2, 2018
नाइजीरिया से मांगी मदद
मरीन ट्रैफिक रिकॉर्ड्स की मानें तो 180 मीटर लंबे इस टैंकर को आखिरी बार कोटोनाउ में देखा गया जहां इसे एंकर किया गया था। प्रमुख सर्वेक्षक और शिपिंग के महानिदेशक बीआर शेखर ने कहा, भारत ने नाइजीरिया और बेनिन की नेवी से मदद मांगी है ताकि लापता जहाज का पता लगाया जा सके।
अगवा किए जाने की आशंका
लापता हुए इस जहाज के अगवा किए जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। इस बीच नाइजीरिया के अधिकारियों ने सभी नांवों को सतर्क कर दिया है। लापता हुए जहाज के चालक दल में 22 भारतीय हैं, जिन्हें ऐंग्लो-ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट नाम की एजेंट कंपनी ने भेजा था।
Created On :   4 Feb 2018 12:33 PM IST