पाकिस्तान में मंत्री कोरोना से संक्रमित
इस्लामाबाद, 31 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मिनिस्टर फॉर स्टेट्स एंड फ्रंटियर रीजंस (सेफ्रॉन) और नारकोटिक्स कंट्रोल शहरयार अफरीदी का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी।
डॉन न्यूज ने शनिवार को ट्वीट में मंत्री के हवाले से बताया, मेरा कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है और चिकित्सकों की सलाह के अनुसार घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।
उनकी यह घोषणा सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल और नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के कोरोना पॉजिटिव होने के कुछ सप्ताह बाद आई है।
दोनों अधिकारी अब ठीक हो चुके हैं।
सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गनी मार्च में वायरस से संक्रमित होने के बाद खुद आइसोलेशन में चले गए थे, वे भी ठीक हो गए हैं और उन्होंने अफरीदी के लिए जल्द ठीक होने का संदेश ट्वीट किया है।
देश भर में अब तक 68,554 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 1,447 लोग मारे गए हैं।
Created On :   31 May 2020 3:31 PM IST