मोदी की मानसिकता हिटलर जैसी : इमरान खान

Modis mentality like Hitler: Imran Khan
मोदी की मानसिकता हिटलर जैसी : इमरान खान
मोदी की मानसिकता हिटलर जैसी : इमरान खान
इस्लामाबाद, 9 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानसिकता हिटलर जैसी है, जो कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो पाकिस्तान भारत को करारा जवाब देगा।

दि न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने वरिष्ठ पत्रकारों से मुलाकात के दौरान भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को रद्द करने के बाद बदली राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की।

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के खिलाफ भारतीय हिंसा के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक विशेष वर्ग को खत्म कर वहां की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) को बदलने की योजना है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भारत की इस रणनीति से अवगत कराया जाएगा।

इमरान ने कहा कि उन्होंने हमेशा मोदी से दोनों देशों के बीच परस्पर शांति के लिए बात की है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री की हिटलर वाली मानसिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जनमत की लड़ाई है और पाकिस्तान को इसे जीतना है। उन्होंने कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर की स्थिति से ध्यान हटाने के लिए किसी भी उपाय का सहारा ले सकता है।

इस बीच, इमरान खान ने ट्वीट के जरिए विश्वभर के लोगों से सवाल किया कि क्या वैश्विक समुदाय जम्मू-कश्मीर में संभावित नरसंहार को रोकने के लिए नैतिक साहस दिखाएगा।

इमरान खान ने कहा कि 22 करोड़ आबादी, सस्ते श्रम और व्यापार के लिए अनुकूल कानूनों के साथ पाकिस्तान बड़ा उपभोक्ता बाजार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान व्यापार एवं निवेश के लिए सबसे उपयुक्त वातावरण मुहैया कराता है।

इस वार्ता से इतर इमरान खान ने सियालकोट शहर में एक हजार साल पुराना हिंदू मंदिर खोलने का भी आदेश दिया, जो पिछले 72 सालों से बंद था। इस मंदिर का निर्माण सरदार तेजा सिंह ने करवाया था। स्थानीय हिंदू नेताओं ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 2:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story