अमेरिका में इस मौसम में 2.5 करोड़ से अधिक फ्लू के मामले : सीडीसी
लॉस एंजेलिस, 21 जनवरी (आईएएनएस)। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी ताजा अनुमान के मुताबिक अमेरिका में इस सीजन में अब तक कम से कम 2.5 करोड़ लोग फ्लू से पीड़ित हुए। इनमें से 2 लाख 70 हजार अस्पताल में भर्ती हुए हैं और 17 हजार मौतें हुइर्ं। 14 जनवरी को समाप्त हुए नवीनतम सप्ताह में अमेरिका में फ्लू के कारण 6,300 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह इन्फ्लूएंजा से जुड़ी छह बच्चों की मौत की सूचना मिली थी, जबकि इस सीजन में अब तक 85 बच्चों की फ्लू से मौत हुई है। सीडीसी ने संक्रमण और गंभीर परिणामों को रोकने के लिए जनता से सालाना फ्लू शॉट लेने का आग्रह किया।
सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 Jan 2023 8:30 AM IST