संसद में अहम मुद्दे पर चल रही थी बहस सांसद देख रहा था पोर्न मूवी, सीसीटीवी में हरकत कैद होने के बाद देना पड़ा इस्तीफा
- सांसद ज्वोनिमिर स्टेविक सदन में पोर्न देख रहे थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद भवन में शोर-शराबा होना या कभी-कभार नौबत हाथपाई तक पहुंच जाना एक आम बात है। लेकिन हाल ही में सर्बियाई संसद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी चारों तरफ आलोचना हो। दरअसल, यहां एक सांसद पोर्न देखते हुए पकड़ा गया है। संसद टीवी चैनल के प्रसारण के दौरान सांसद की हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद उसे इस्तीफा तक देना पड़ गया है। इस मामले में साथी सांसद उसकी तीखी आलोचना कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, जब सदन में किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो रही थी तब सर्बिया की सोशलिस्ट पार्टी के सांसद ज्वोनिमिर स्टेविक सदन में पोर्न देख रहे थे। संसद के टीवी कैमरों में स्टेविक की यह हरकत पकड़ी गई। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल, स्टेविक सर्बियाई संसद की 'कमेटी फॉर कोसोवो' के अध्यक्ष थे। सदन में कोसोवो के ही भविष्य को लेकर बहस चल रही थी। इस विषय पर चर्चा के दौरान स्टीविक पोर्न देख रहे थे। इस हरकत के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
सदन में स्टेविक की सहयोगी इविका डेसिक ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टेविक के इस्तीफे को सही ठहराते हुए इसे एक स्कैंडल बताया।
हालांकि, यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। पिछले साल अप्रैल में ब्रिटिश सांसद नील पैरिश को सदन में अपने फोन पर दो बार पोर्नोग्राफी देखते हुए पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था।
पोर्न देखते हुए पकड़े गए थे भाजपा विधायक
पूरे देश को चौंकाने वाली यह घटना साल 2012 की है, जहां कर्नाटक विधानसभा में दो कैबिनेट मंत्री पोर्न देखते हुए पकड़े गए थे। इस प्रकरण में तत्कालीन सहकारिता मंत्री 49 वर्षीय लक्ष्मण सावदी और 53 वर्षीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सी.सी. और 56 वर्षीय पर्यावरण मंत्री जे.के. कृष्णा पालेमर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। सावदी और सी.सी. पटेल पर देखने का जबकि पालेमर पर उन्हें पोर्न भेजने का आरोप लगा था।
Created On : 9 Feb 2023 11:40 AM