पाकिस्तान में टिड्डियों को लेकर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित

National emergency declared on locusts in Pakistan
पाकिस्तान में टिड्डियों को लेकर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित
पाकिस्तान में टिड्डियों को लेकर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित
हाईलाइट
  • पाकिस्तान में टिड्डियों को लेकर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित

इस्लामाबाद, 1 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार ने सिंध में टिड्डियों के सफाए के बाद पंजाब में बड़े पैमाने पर फसलों को नष्ट करने वाले रेगिस्तानी टिड्डियों के हमले को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है।

डॉन न्यूज के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई में शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

संघीय मंत्रियों और चार प्रांतों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया और राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) को भी मंजूरी दी, जिसे संकट को दूर करने के लिए 7.3 अरब पाकिस्तानी रुपये की जरूरत है।

खान ने संबंधित अधिकारियों को देश में टिड्डियों के प्रकोप को रोकने और फसल को नुकसान से बचाने के लिए आपातकालीन आधार पर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए हैं।

Created On :   1 Feb 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story