हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 7 जुलाई से प्रभावी

National Security Law in Hong Kong Effective July 7
हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 7 जुलाई से प्रभावी
हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 7 जुलाई से प्रभावी
हाईलाइट
  • हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 7 जुलाई से प्रभावी

बीजिंग, 8 जुलाई (आईएएनएस)। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने कहा कि चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के कानून की 43वीं धारा के कार्यान्वयन के ठोस नियम 6 जुलाई को सार्वजनिक किया गया और 7 जुलाई से प्रभावी होंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लैम ने 6 तारीख को हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की पहली बैठक में हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के साथ पुलिस बल समेत कानूनी कार्यान्वयन संस्थाओं के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के कानून की 43वीं धारा के कार्यान्वयन की ठोस नियमावली बनायी।

इस नियमावली सात अहम सूत्र शामिल हैं:

1. सबूत खोजने के लिए प्रासंगिक स्थान की तलाश करना।

2. जांच में फंसे व्यक्ति को हांगकांग से रवाना होने का नियंत्रण करना।

3. राष्ट्रीय सुरक्षा पर नुकसान पहुंचाने वाले अपराधों से संबंधित संपत्ति को फ्रीज करना, प्रतिबंधित करना, और जब्त करना।

4. राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली सूचना को हटाना और सहायता का अनुरोध करना।

5. विदेशी और ताईवान के राजनीतिक संगठनों और उनके एजेंटों से हांगकांग से संबंधित कार्यवाहियों पर जानकारी प्रस्तुत करने का अनुरोध करना।

6. संचार और गुप्त निगरानी को अधिकृत करने के लिए प्राधिकरण के लिए आवेदन करना।

7. संबंधी जानकारी व सामग्री सौंपना।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   7 July 2020 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story