नेपाल : ऑडियो टेप लीक होने के बाद मंत्री का इस्तीफा

Nepal: Minister resigns after audio tape leaked
नेपाल : ऑडियो टेप लीक होने के बाद मंत्री का इस्तीफा
नेपाल : ऑडियो टेप लीक होने के बाद मंत्री का इस्तीफा
हाईलाइट
  • नेपाल : ऑडियो टेप लीक होने के बाद मंत्री का इस्तीफा

काठमांडू, 21 फरवरी (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली के करीबी व संचार मंत्री गोकुल बस्कोटा ने अपनी एक ऑडियो रिकॉर्डिग के सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया है। इसमें बस्कोटा कथित तौर पर एक स्थानीय एजेंट से एक स्विस कंपनी के लिए 60 लाख डॉलर कमीशन की बातचीत कर रहे हैं।

द काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया कि अगर मुकदमा चलाया जाता है और दोषी ठहराए गए तो बस्कोटा को 10 साल की जेल का सामना करना पड़ सकता है।

ढाई मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिग में बस्कोटा की आवाज बिजय प्रकाश शर्मा के साथ कथित तौर पर बातचीत में सुनी जा सकती है। मिश्रा स्विस कंपनी का एक लोकल एजेंट हैं, जो पासपोर्ट की सिक्योरिटी प्रिंटिंग व दूसरे संवेदनशील सामग्री के लिए सरकारी अनुबंध पाने की होड़ में लगा है।

बस्कोटा ओली प्रशासन के प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, मैंने नैतिक आधार पर प्रधानमंत्री के समक्ष अपना इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि मेरे बारे में सवाल उठे हैं।

Created On :   21 Feb 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story