नेपाली राष्ट्रपति ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की

Nepalese President meets Chinese Foreign Minister
नेपाली राष्ट्रपति ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की
नेपाली राष्ट्रपति ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की

बीजिंग, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 9 सितंबर को काठमांडू के राष्ट्रपति भवन में चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।

भंडारी ने बताया कि नेपाल चीन संबंधों में कोई मुश्किल और बाधा नहीं है। नेपाल सक्रियता से राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत बेल्ट एंड रोड पहल में भाग ले रहा है और चीन के साथ हिमालय पार आपसी संपर्क नेटवर्क के निर्माण में तेजी लाना चाहता है। नेपाली पक्ष चीनी नेता को नेपाल यात्रा करने का न्योता देता है, ताकि दोनों देशों का सहयोग नई मंजिल पर पहुंच सके।

वांग यी ने कहा कि नई ऐतिहासिक स्थिति में दोनों पक्षों को सर्वांगीण सहयोग साझेदारी को नए चरण में ले जाकर नया अध्याय जोड़ना चाहिए।

इसके साथ ही 10 सितंबर को वांग यी ने काठमांडू में नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा से भी मुलाकात की।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   10 Sept 2019 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story