उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागीं 3 मिसाइलें (लीड-1)

North Korea fired 3 missiles (lead-1) in the East Sea
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागीं 3 मिसाइलें (लीड-1)
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागीं 3 मिसाइलें (लीड-1)
हाईलाइट
  • उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागीं 3 मिसाइलें (लीड-1)

सियोल, 9 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्वी सागर में छोटे दायरे की तीन मिसाइलें (प्रोजेक्टाइल) दागीं। इससे पहले पिछले हफ्ते भी उसने दो मिसाइलों को सागर में छोड़ा था। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया अपनी संयुक्त स्ट्राइक ड्रिल जारी रखे हुए है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से कहा कि अज्ञात मिसाइल (प्रोजेक्टाइल) को दक्षिण हम्गयोंग प्रांत के पूर्वी शहर सोंदोक के पास के क्षेत्रों से सुबह 7.36 बजे उत्तर-पूर्व की ओर छोड़ा गया था।

उन्होंने कहा कि मिसाइलें करीब 200 किलोमीटर दूर और 50 किलोमीटर तक की अधिकतम ऊंचाई तक गईं। 2 मार्च को भी उत्तर कोरिया ने इसी प्रकार से दो मिसाइलें दागी थीं।

जेसीएस ने बयान में कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि 28 फरवरी और 2 मार्च को हुई पिछली एक्सरसाइज के बाद आज का लॉन्च एक विंटर टाइम एक्सरसाइज रही, जिसमें कई तरह के रॉकेट लॉन्चर को शामिल करते हुए इसकी आर्टिलरी स्ट्राइक ड्रिल की गई।

दक्षिण कोरिया और अमेरिकी इंटेलिजेंस के अधिकारी अन्य विवरण का पता लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना अतिरिक्त प्रक्षेपण (मिसाइल दागने) के मामले में स्थिति की निगरानी कर रही है।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक उत्तर कोरिया इसी प्रकार से एक्सरसाइज को जारी रखेगा।

Created On :   9 March 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story