उत्तर कोरिया ने दागी दो अज्ञात मिसाइल : सियोल

North Korea fired two unknown missiles: Seoul
उत्तर कोरिया ने दागी दो अज्ञात मिसाइल : सियोल
उत्तर कोरिया ने दागी दो अज्ञात मिसाइल : सियोल
हाईलाइट
  • उत्तर कोरिया ने दागी दो अज्ञात मिसाइल : सियोल

सियोल, 2 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्वी सागर में दो अज्ञात मिसाइल(प्रोजेक्टाइल) दागी। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से इस साल की शुरुआत में नए रणनीतिक हथियार की चेतावनी के बाद इस तरह का यह पहला प्रक्षेपण रहा।

समाचार एजेंसी योनहाप ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से कहा कि मिसाइल को इसके पूर्वी तट के शहर वॉनसन के पास के इलाकों से छोड़ा गया था। इसके साथ ही उड़ान की रेंज और ऊंचाई जैसी अन्य जानकारियों का तुरंत पता नहीं चल पाया है।

जेसीएस ने कहा, हमारी सेना अतिरिक्त लॉन्च के मामले में स्थिति की निगरानी कर रही है।

समाचार एजेंसी योनहाप ने कहा कि 28 नवंबर 2019 के बाद से कम्युनिस्ट देश द्वारा किया गया यह पहला लॉन्च है। पिछले साल अमेरिका के साथ रुकी हुई वार्ता के बीच उत्तर कोरिया ने 13 बार मिसाइलों का परीक्षण किया था।

अपने नए साल के मौके पर संदेश देते हुए उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि वह निकट भविष्य में एक नए रणनीतिक हथियार का प्रदर्शन करेगा।

Created On :   2 March 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story