पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हुई (लीड-2)

Number of corona virus patients increased to 53 in Pakistan (lead-2)
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हुई (लीड-2)
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हुई (लीड-2)
हाईलाइट
  • पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हुई (लीड-2)

इस्लामाबाद, 15 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेज वृद्धि दर्ज की गई है। देश में इस बीमारी के शिकार लोगों की संख्या अब बढ़कर 53 हो गई है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। बीती 10 मार्च को इंग्लैंड से लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि की गई है। उसका इलाज लाहौर में चल रहा है।

पंजाब सरकार के प्रवक्ता मुसर्रत चीमा ने बताया कि अभी तक पंजाब इस बीमारी से बचा हुआ था। लेकिन, अब प्रांत में इसके पहले मामले की पुष्टि हुई है। इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन फिर भी इन सभी को एहतियातन 15 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया है।

उधर, सिंध के सक्खर में ईरान से लौटे 13 श्रद्धालुओं में कोरोना वायरस के होने की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर सिंध में इस बीमारी की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या 35 हो गई है। इनमें से दो स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं।

सिंध सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी 13 लोगों को ईरान से लगी तफतान सीमा पर रोका गया था। वहां से आने के बाद इनकी फिर से जांच की गई तो इनमें वायरस के होने की पुष्टि हुई।

सिंध की राजधानी कराची में भी चार और लोगों में बीमारी के होने की पुष्टि की गई है।

इससे पहले, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीआईएमएस) के स्वास्थ्य सुविधा के प्रवक्ता वसीम ख्वाजा ने बताया कि हाल ही में इस्लामाबाद आई एक अमेरिकी महिला के जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि मरीज की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस महिला के पति में भी इस बीमारी के होने की पुष्टि की गई है।

Created On :   15 March 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story