पाक ने कहा- शांति बहाल करना ही नहीं चाहता भारत

डिजिटल डेस्क,इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने रविवार को मीडिया से बातचीत में भारत-पाक के बीच तनाव का जिम्मेदार भारत को ठहराया। आसिफ ने कहा कि "पाकिस्तान भारत से शुरू से ही अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन भारत की ओर से कभी कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। पाक की ओर से इस मामले में लगातार भारत पर तोहमत लगाई जाती रही है कि भारत समस्या का हल शांति वाले तरीके से नहीं चाहता है।
भारत को आरोप लगाना छोड़ना चाहिए
आसिफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान इस समय शांति की कोशिशें कर रहा है और भारत को इस वक्त आरोप लगाना छोड़ना चाहिए और अच्छा रिस्पॉन्स करना चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान आसिफ ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग ‘आत्मनिर्णय के अधिकार’ के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, जो उन्हें संयुक्त राष्ट्र ने अपने संकल्पों के माध्यम से "आश्वासन दिया" था।
पाकिस्तान कश्मीरियों को मदद करता रहेगा
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने बॉर्डर की रक्षा करने में सक्षम है। लेकिन हम लोग शांति से कश्मीर का मुद्दा सुलझाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों को ‘जनमत संग्रह के अधिकार’ हासिल करने के लिए लगातार मदद देता रहेगा। एक तरह से पाकिस्तान ने इस मामले में अपने विचार रखते हुए यह बात साफ कर दी है कि ऐसे हालात में वह कश्मीर का साथ देता रहेगा।
पाकिस्तान ने भी तेज की आतंकियों पर कार्रवाई
पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी संगठनों की पकड़ पर आसिफ ने सफाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद पर तब आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) जनरल एचआर मैकमास्टर ने पाकिस्तान को ट्रंप का बेहद सख्त संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने पाक से कहा था कि वो तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और उस जैसे दूसरे आतंकी संगठनों को मदद पहुंचाने की "दोगली नीति" को बदले। क्योंकि इससे खुद पाक को ही भारी नुकसान हो रहा है।
Created On :   7 Aug 2017 2:12 PM IST