बलूचिस्तान में पाक सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो मेजर समेत छह जवानों की मौत
- दोनों पायलट सुरक्षित
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान में क्रैश हो गया, मिली खबर के मुताबिक हेलीकॉप्टर हादसे में पाक सेना के दो मेजर समेत सेना के 6 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना में मरने वाले मेजर की पहचान 39 वर्षीय मेजर खुर्रम शहजाद और 30 साल के मेजर मुहम्मद मुनीब अफजल के रूप में हुई है।
Two Pakistan Army majors were among six military personnel who were martyred when a helicopter crashed in Balochistan, reports Pakistan"s Geo News
— ANI (@ANI) September 26, 2022
जियो न्यूज के अनुसार हादसा कल देर रात हरनाई जिले के खोस्त शहर के नजदीक हुआ था। हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे है।
आपको बता दें अगस्त माह में भी एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें भी 6 जवानों की मौत हुई थी।
Created On :   26 Sept 2022 12:21 PM IST