- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Pak PM charged charges on india of brutal assault on terrorists in Kashmir
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर में आतंकियों का एनकाउंटर, पाक पीएम ने भारत पर लगाए क्रूर करवाई के आरोप

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भारतीय सेना द्वारा कश्मीर में रविवार को आतंकियों के एनकाउंटर के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ नजर आ रहा है। पकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने भारत पर कश्मीर में हिंसक और क्रूर करवाई करने के आरोप लगाए हैं। बता दें कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत रविवार को 13 आतंकवादियों को एनकाउंटर में मौत के घात उतार दिया गया था। भारतीय सेना के इस सफल ऑपरेशन से आतंकी समूहों को एक तगड़ा झटका लगने का नौमान लगाया जा रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह बयान देर रात उस घटना के बाद आया जब भारतीय सेना द्वारा चलाया जा रहा अभियान समाप्त हो गया था। आतंकियों से इस मुठभेड़ के दौरान जम्मू कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग जिले में तीन सेना के जवानों और चार नागरिकों की भी मौत हो गई थी।
संयुक्त राष्ट्र के नियमों का पालन करने की सलाह दी
पाक पीएम अब्बासी ने कहा, 'हत्याओं का विरोध कर रहे कश्मीर के आम नागरिकों पर पैलेट गनों का इस्तेमाल करने के साथ ही अन्य कारवाईयां निंदनीय हैं।' उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत से आग्रह करने को कहा कि वे भारत को कश्मीर मिशन पर संयुक्त राष्ट्र के नियमों का पालन करने को कहें। भारतीय सुरक्षा बलों के रविवार के अभियानों से हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर- ए- तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें गोलीबारी के दौरान, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक अपने घरों से बाहर आ गए थे, और आतंकियों को बचाने के लिए पत्थरबाजी करने लगे थे।
भारत ने लगाए थे पाक पर आरोप
गौरतलब है कि रविवार कश्मीर घाटी में हुई मुठभेड़ के दौरान शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम और श्रीनगर के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। घाटी में तनाव के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। वहीं कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा बंद के आवाहन के बाद सोमवार को सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं। श्रीनगर के डाउन टाउन के तमाम हिस्सों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। भारत सरकार के अनुसार पाकिस्तान कश्मीरी नौजवानों को आतंकवाद से जुड़ने के लिए उकसाने के अलावा उन्हें आतंकी प्रशिक्षण और आर्थिक मदद भी देता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इरफान पठान की नई पारी, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट में मिली ये जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K : स्कूल के लिए फंड देने पर सीएम महबूबा ने सचिन को बोला थैंक्यू
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीरः बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मार गिराया एक आतंकी, एनकाउंटर जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू कश्मीर : छिपे बैठे थे हिजबुल के 2 आतंकी, सेना ने एनकाउंटर में किया ढेर