नए जीवन साथी की तलाश में जुटे पाक पीएम इमरान खान,जल्द चौथी शादी करेंगे

Pak PM Imran Khan in search of new life partner, will soon marry fourth
नए जीवन साथी की तलाश में जुटे पाक पीएम इमरान खान,जल्द चौथी शादी करेंगे
पाकिस्तान नए जीवन साथी की तलाश में जुटे पाक पीएम इमरान खान,जल्द चौथी शादी करेंगे
हाईलाइट
  • इमरान खान की तीन पत्नी

डिजिटल डेस्क, कराची। इमरान खान और उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के बीच काफी समय से अन-बन चल रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुशरा इमरान का इस्लामाबाद स्थित घर छोड़ कर लाहौर चली गई है। लाहौर में बुशरा  बहुत समय से अपनी किसी सहेली के घर पर रुकी हुई है। उनके घर छोड़कर जाने के बाद इमरान ने अपने घर का पूरा स्टाफ बदल दिया है। हालांकि  बुशरा की करीबी दोस्त फराह खान ने दोनों के बीच की अनबन को अफवाह बताया है। जबकि पाकिस्तानी मीडिया दोनों के अलग होने का दावा कर रही हैं। 

खबरों के मुताबिक अगर इमरान का तीसरा तालाक हुआ तो क्या अब इमरान चौथी शादी करेंगें। क्योंकि शादी के मामले में उनका इतिहास ही कुछ ऐसा रहा है। तो चलिए आप को बताते है इमरान खान की  पत्नीयों के बारे में।


1 जमीमा गोल्डस्मिथ

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 43 साल की उम्र में 16 मई 1995 को इमरान खान ने ब्रिटिश कि एक समाजिक कार्यकर्ता जमीमा गोल्डस्मिथ से शादी की। शादी के बाद जमीमा ने इस्लाम कबूल करने के साथ ही अपना नाम भी बदलकर जमीमा खान रख लिया। जमीमा गोल्डस्मिथ कि ब्रिटेन की राजकुमारी डायना से बहुत गहरी दोस्ती थी। राजकुमारी डायना जमीमा कि शादी के बाद उनसे मिलने अक्सर पाकिस्तान आया करती थी। पहली पत्नी से इमरान के दो  बच्चे थे, बाद में करीब 9 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।  

2 रेहम खान

इमरान खान ने पहली पत्नी से तलाक होने के करीब 11 साल बाद रेहम खान से निकाह किया। आपको बता दें इमरान खान ने अपनी पहली पत्नी से 2004 में तलाक लिया था।  इमरान की जिंदगी में 6 जनवरी 2015 को दूसरी पत्नी रेहम खान आई। उन्होंने रेहम से  2015 को इस्लामाबाद में शादी की। हालांकि इमरान के साथ रेहम की भी  यह दूसरी शादी थी, उनका पहले एक बार तलाक हो चुका था। रेहम लंदन में पत्रकार हैं, इमरान से तलाक  लेन के बाद उन्होंने अपनी एक किताब लिखी जिसमें उन्होंने इमरान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि पीटीआई पार्टी में महिलाओं को बड़े पद पर जाने के लिए इमरान के साथ हमबिस्तर होना पड़ता है। उनकी यह किताब काफि चर्चित रही थी।

3 बुशरा बीबी:

दूसरे तलाक के कुछ महीने पहले 65 साल कि उम्र में इमरान खान ने फरवरी में अपनी अध्यात्मिक गुरु बुशरा बीबी से शादी कर ली। यह उनकी तीसरी शादी थी, पांच बच्चों की मां 40 वर्षीय बुशरा की पहली शादी इस्लमाबाद में एक सीनियर कस्टम अधिकारी से हुई थी। आपको बता दें कि पाकपट्टन में बाबा फरीद गंज शकर में बुशरा एक जानी-मानी पीर हैं, और उन्हें 'पिंकी बीबी' के नाम से बुलाया जाता है। कहा जाता है कि बुशरा ने ही इमरान को प्रधानमंत्री बनने के लिए टोने-टोटके सिखाऐं थे।

Created On :   24 March 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story