इमरान बोले- मैं नोबेल के योग्य नहीं, जो कश्मीर समस्या सुलझाए उसे दिया जाए

इमरान बोले- मैं नोबेल के योग्य नहीं, जो कश्मीर समस्या सुलझाए उसे दिया जाए

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। आतंकवाद पर चुप्पी साधने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल का शांति पुरस्कार देने की मांग उठ रही है। ये मांग भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को शांति संदेश के रूप में सुरक्षित वापस लौटाने के बाद सामने आई है। हालांकि इमरान खान ने इस मांग को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। इमरान ने ट्वीट करते हुए कहा, "नोबेल पुरस्कार के लिए मैं योग्य नहीं हूं।" हालांकि, इमरान खान इस ट्वीट में भी कश्मीरी समस्या पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि नोबेल शांति पुरस्कार उसे मिलना चाहिए जो व्यक्ति कश्मीर की समस्या को कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार सुलझाए। इस समस्या के हल से क्षेत्र में शांति और विकास लौटेगा। उन्होंने लिखा कि मैं इस पुरस्कार के योग्य नहीं हूं। 

 

 

बता दें कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी। एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना भारत की वायुसीमा में घुस आई थी, जिन्हें खदेड़ने के चक्कर में भारत का एक विमान पाकिस्तान की सीमा में जा गिरा था। इसी विमान के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद भारत और अंतराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तान ने दो दिन के अंदर उन्हें भारत को वापस सौंपा। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया को इमरान खान ने इस तरह पेश किया कि जिस तरह वह शांति का संदेश दे रहे हों। इसी के बाद से पाकिस्तानी संसद में पाक पीएम इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। 

Created On :   4 March 2019 11:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story