पाकिस्तान : जिये सिंध कौमी महाज चेयरमैन पर बगावत का मामला दर्ज

Pakistan: A case of rebellion filed against the living Sindh Qaumi Mahaj chairman
पाकिस्तान : जिये सिंध कौमी महाज चेयरमैन पर बगावत का मामला दर्ज
पाकिस्तान : जिये सिंध कौमी महाज चेयरमैन पर बगावत का मामला दर्ज

कराची, 18 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में सिंधी राष्ट्रवाद की आवाज उठाने वाली पार्टी जिये सिंध कौमी महाज के चेयरमैन व अन्य नेताओं पर देश, सरकार, राज्य संस्थानों के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी, विद्रोह, आतंकवाद और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आतंकवाद रोधी कानून के तहत पुलिस द्वारा दर्ज मामले में आरोप लगाया गया है कि जिये सिंध कौमी महाज (बशीर खान कुरैशी समूह) के चेयरमैन सनान कुरैशी, वाइस चेयरमैन इलाही बख्श व अन्य ने बीते दिन कराची में सिंध पैगाम रैली का आह्वान किया था जिसमें सिंध भर से कार्यकर्ता कराची पहुंचे।

पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रैली में शामिल लोगों ने पाकिस्तान, इसके संस्थानों, सरकार और हस्तियों के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की। पार्टी चेयरमैन व अन्य नेताओं ने अपने भाषणों के जरिए कार्यकर्ताओं को देश से बगावत और आतंकवाद के लिए उकसाया।

अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जिये सिंध कौमी महाज के वाइस चेयरमैन इलाही बख्श ने जंग से कहा कि रैली में हजारों लोग शामिल हुए। इनमें कुछ आसामाजिक व देश विरोधी तत्व घुस आए जिन्होंने देश के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने और खुद चेयरमैन ने अपने भाषण में इन तत्वों को चिन्हित किया और इनसे अपने किसी भी तरह के संबंध को खारिज किया। यहां तक कि चेयरमैन ने ऐसे कुछ देश विरोधी लोगों को थप्पड़ भी मारे।

Created On :   18 Nov 2019 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story