कश्मीर पर भारत के फैसले से दुखी पाकिस्तान, यूनाइटेड नेशन में ले जा सकता है मसला

Pakistan can challenge Indias move in international court
कश्मीर पर भारत के फैसले से दुखी पाकिस्तान, यूनाइटेड नेशन में ले जा सकता है मसला
कश्मीर पर भारत के फैसले से दुखी पाकिस्तान, यूनाइटेड नेशन में ले जा सकता है मसला
हाईलाइट
  • धारा 370 खत्म किए जाने से बौखलाया पाकिस्तान
  • पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त ने निर्णय पर जताया खेद

इस्लामाबाद, आईएएनएस। भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पर भारत के फैसले को पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चुनौती दे सकता है। जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने और अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के भारत सरकार के फैसले पर बासित ने खेद जताया।

उन्होंने कहा, तथाकथित दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश ने अपना घिनौना चेहरा दिखा दिया। बासित के अनुसार, भारत अनुच्छेद 370 को इस तरह संसद और केंद्र सरकार के आदेश से नहीं हटा सकता है। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 को सिर्फ कश्मीर की संसद (विधानसभा) से हटाया जा सकता है। पाकिस्तान टुडे के अनुसार, उन्होंने सुझाव दिया, पाकिस्तान भारत के निर्णय को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चुनौती दे सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   5 Aug 2019 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story