पाकिस्तान : लापता पख्तूनों को तुरंत अदालतों में पेश करने की मांग

- पाकिस्तान : लापता पख्तूनों को तुरंत अदालतों में पेश करने की मांग
पेशावर, 11 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पख्तून समाज ने सरकार से मांग की है कि उन पख्तूनों को तुरंत अदालतों में पेश किया जाए जो देश में चले आतंकवाद विरोधी अभियान में जबरन गायब कर दिए गए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अवामी नेशनल पार्टी के तत्वावधान में पख्तून समाज की जिरगा (पंचायत) हुई जिसमें समाज की नामचीन हस्तियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें सर्वसम्मति से संघीय सरकार के समक्ष पेश करने के लिए 21 सूत्री मांगों को मंजूरी दी गई।
जिरगा ने कहा कि पख्तून समाज की सुरक्षा व समाज के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए सरकार तमाम आतंकवादी संगठनों और निजी मिलिशियाओं पर तुरंत प्रतिबंध लगाए। इसमें कहा गया कि आतंकवाद से सर्वाधिक नुकसान पख्तून समाज का हुआ है। यह चिंता की बात है कि सैन्य अभियान के बावजूद आज भी आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं।
जिरगा ने मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान में जो पख्तून विस्थापित हुए हैं, उन्हें फिर से बसाया जाए और उनके काम-धंधे के लिए उन्हें आर्थिक मदद दी जाए। जिन पख्तूनों के घर और कारोबार तबाह हो गए, उनको मुआवजा दिए जाने की मांग की गई।
जिरगा ने कहा कि पख्तून समुदाय के कई लोगों को जबरन लापता किया जाना गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। इन सभी लोगों को तुरंत बरामद कर अदालतों में सुरक्षित पेश किया जाए। साथ ही मांग की गई कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के दौरान आम लोगों पर किए गए जुल्म के आरोपों की न्यायिक जांच कराई जाए।
पख्तून समाज ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते की जरूरत पर जोर देते हुए इलाके के सभी देशों से अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया को पूर्ण सहयोग देने की अपील की।
Created On :   11 March 2020 6:30 PM IST