पाकिस्तान : रायविंड में पूर्ण लॉकडाउन, शहर में है तबलीगी जमात का मुख्यालय
लाहौर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान में तबलीगी जमात के कई सदस्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद लाहौर के पास स्थित रायविंड को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इसी शहर में तबलीगी जमात का केंद्रीय मरकज (मुख्यालय) है।
रायविंड में 11 से 15 मार्च तक तबलीगी जमात का जलसा हुआ था। जलसे के बाद यहां से बड़ी संख्या में लोग देश के अन्य हिस्से में पहुंचे। सिंध के हैदराबाद में जमात के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रायविंड में भी गत रविवार को 27 जमातियों में वायरस होने की पुष्टि हुई।
अब, अधिकारियों ने रायविंड को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है क्योंकि उन्हें डर है कि मरकज समेत शहर के अन्य लोगों में वायरस फैल सकता है। शहर में सभी लोगों को उनके घरों से नहीं निकलने दिया जा रहा है। सार्वजनिक या निजी, किसी भी तरह के वाहन को चलने नहीं दिया जा रहा है। केवल खाने-पीने की चीजों को खरीदने के लिए कुछ देर के लिए संबंधित दुकानों को खोला जा रहा है। केवल स्वास्थ्यकर्मियों और उनके वाहनों को शहर से आने-जाने की अनुमति दी जा रही है।
एक पुलिस अफसर ने डॉन को बताया कि तबलीगी जमात मरकज से और अधिक संक्रमण की भारी आशंका के कारण रायविंड में एक अभूतपूर्व स्थिति पैदा हो गई है। रविवार को मरकज के 27 लोगों में वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद खतरा और बढ़ गया।
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बल के जवान इलाके के चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कर्फ्यू जैसा यह लॉकडाउन फिलहाल तीन दिनों के लिए है। स्थिति के हिसाब से आगे का फैसला किया जाएगा।
Created On :   1 April 2020 7:02 PM IST