बढ़ती महंगाई से पाकिस्तान में मचा हाहाकार, बाढ़ और आर्थिक संकट की दोहरी मार झेल रहा पाक

Pakistan is facing double whammy of floods and economic crisis due to rising inflation
बढ़ती महंगाई से पाकिस्तान में मचा हाहाकार, बाढ़ और आर्थिक संकट की दोहरी मार झेल रहा पाक
कठिन दौर से गुजर रहा पाक बढ़ती महंगाई से पाकिस्तान में मचा हाहाकार, बाढ़ और आर्थिक संकट की दोहरी मार झेल रहा पाक
हाईलाइट
  • पाकिस्तान का एक-तिहाई क्षेत्र बाढ़ में डूबा

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान जहां एक तरफ आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुदरत  की कहर ने मुसीबतें दोगुनी कर दी है। विनाशकारी मानसूनी बारिश की वजह से आई भंयकर बाढ़ ने वहां की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दिया है। पाकिस्तान में इस वक्त का हालात बेहद खराब हो गया है। बाढ़ ने लोगोंं की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है। महंगाई इस चरम पर है। ऐसे में वहां के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। आर्थिक वृद्धि दर यानि जीडीपी ने भी अब सरकार को परेशान करना शुरु कर दिया है।

वहां के स्थानीय मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक पाकिस्तान का एक-तिहाई क्षेत्र इस समय बाढ़ में डूबा हुआ है। जिससे पाकिस्तान को करीब 30 डॉलर का नुकसान हुआ है। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज खान ने बाढ़ के हालात पर चिंता जताते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगाई थी।इस संकट भरी स्थिति में पाकिस्तान की जीडीपी दिन प्रतिदिन बढ़ने की बजाय घटती जा रही है। अब पाकिस्तान की जीडीपी में 2 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका जताई जा रही है। इस साल वित्त वर्ष 2022-23 में वहां कि जीडीपी वृद्धि दर में 5 प्रतिशत रहने की संभावना थी लेकिन अब बाढ़ एंव सरकार की गलत नीतियों की वजहों से जीडीपी मात्र 3 प्रतिशत रहने के आसार दिख रहे हैं।

महंगाई से मचा हाहाकार

पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार,  बीते 8 सितंबर को समाप्त इस हफ्ते में मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 42.7 प्रतिशत रही। वहां पर बाढ़ की वजह से हुए नुकसान के बाद सब्जियों की कीमतों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में हालत और भी ज्यादा खराब है। इस हफ्ते दाल, चावल, आटा, ब्रेड समेत एलपीजी की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं पाकिस्तान के पिछले सप्ताह में मुद्रास्फीति 45.5 फीसदी थी, जो अब तक का सबसे उच्चतम स्तर दर्ज किया गया है।  पाकिस्तान में बाढ़ की कहर ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। महंगाई पर सरकार काबू करने में सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

रुपया की कीमत में आई गिरावट

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से दुनियाभर के कई देशों की मुद्रा में भारी गिरावट देखने को मिली है, साथ ही महंगाई में भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जिससे पाकिस्तान भी अछूता नहीं है। पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ ने मुश्किलें दोगुनी कर दी है, ऐसे में पाक दोहरी मार झेल रहा है। बीते शुक्रवार को पाकिस्तान की करेंसी डॉलर के मुकाबले 2.76 रुपये से टूटकर 228.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाढ़ के कहर से  इतने घर प्रभावित

पाकिस्तानी मीडिया "द डॉन" के मुताबिक, पाकिस्तान में बाढ़ से लगभग 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए है। वहां बाढ़ से हालत इतनी खराब हो गई है कि करीब 60 लाख लोगों को राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(एनडीएमए) ने अनुसार, बाढ़ से अभी तक पाकिस्तान में 1396 लोग मारे गये है। वहीं बाढ़ से घायलों की संख्या 12,700 से अधिक है।  

Created On :   10 Sept 2022 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story