पाकिस्तान : एलओसी के पास रहने वालों के लिए विशेष पैकेज

Pakistan: Special package for people living near LoC
पाकिस्तान : एलओसी के पास रहने वालों के लिए विशेष पैकेज
पाकिस्तान : एलओसी के पास रहने वालों के लिए विशेष पैकेज

इस्लामाबाद, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामलों की विशेष सलाहकार डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने गुरुवार को कहा कि संघीय मंत्रिमंडल ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रहने वाले परिवारों के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया है जो उनके कल्याण में मददगार होगा।

ट्वीट की एक श्रृंखला में अवान ने कहा कि अहसास कार्यक्रम के तहत राशन योजना में एलओसी के पास के 33498 परिवारों में प्रत्येक विवाहित महिला को हर तीन महीने पर पांच हजार रुपये दिए जाएंगे और ऐसा चार बार किया जाएगा।

अवान ने ट्वीट में कहा कि एलओसी पर रहने वाले बहादुर लोग मातृभूमि की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मन का सामना कर रहे हैं। हम उनके बलिदान को सलाम करते हैं।

उन्होंने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया।

Created On :   26 Dec 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story