ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान, 27 मापदंडों में से 3 को पूरा करने में नाकाम रहा

Pakistan stays in FATF ‘grey list’, given June deadline to implement action plan
ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान, 27 मापदंडों में से 3 को पूरा करने में नाकाम रहा
ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान, 27 मापदंडों में से 3 को पूरा करने में नाकाम रहा
हाईलाइट
  • ग्रे लिस्ट में रहेगा बरकरार
  • पाकिस्तान को FATF से फिर लगा झटका

डिजिटल डेस्क, पेरिस। फाइनेंशिल ऐक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) की पेरिस में हुई ऑनलाइन बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही रखने का फैसला लिया गया है। एफएटीएफ के एक्शन प्लान के सभी 27 मापदंडों में से 3 को पूरा करने में पाक नाकाम रहा है जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया है। ऐसे में अब पाकिस्तान पर जून 2021 तक सारे एजेंडे पूरे होने तक प्रतिबंध जारी रहेगा।

बता दें कि पिछले साल FATF ने पाकिस्तान को 27 पॉइंट का एक प्रोग्राम सौंपा था। संगठन ने कहा था कि न सिर्फ इन शर्तों को पूरा करना है बल्कि, इसके पुख्ता सबूत भी देने होंगे। इमरान सरकार की कार्रवाई से FATF संतुष्ट नहीं है। पाकिस्तान 2012 में ग्रे लिस्ट में रखा गया था। तीन साल बाद 2015 में इस लिस्ट से हटा। 2018 में फिर उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले और तब से अब तक वो ग्रे लिस्ट में है।

Created On :   26 Feb 2021 1:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story