- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Pakistan will grant visas to 10 thousand Sikh pilgrims
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान 10 हजार सिख तीर्थयात्रियों को वीजा प्रदान करेगा

हाईलाइट
- पाकिस्तान गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर श्रद्धालुओं को वीजा प्रदान करेगा
- श्रद्धालुओं का पहला जत्था नवंबर के पहले हफ्ते से जाना शुरू होगा
लाहौर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान इस वर्ष नवंबर में बाबा गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर दस हजार से अधिक सिख श्रद्धालुओं को वीजा प्रदान करेगा। श्रद्धालुओं का पहला जत्था नवंबर के पहले हफ्ते से जाना शुरू होगा। सिख तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया है। भारतीय अटारी रेलवे स्टेशन से चलकर सिख श्रद्धालु वाघा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और उसके बाद ननकाना साहिब के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
आठ नवंबर तक सिख तीर्थयात्रियों का आना लगा रहेगा। इसके अलावा दूसरे देशों में बसे सिख समुदाय के लोग भी वाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख सरदार सतवंत सिंह ने दुनिया भर के सिखों को बाबा गुरु नानक की 550वीं जयंती में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा कि अक्टूबर के मध्य से ही एक टेंट का शहर बसाया जाएगा, जहां दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कस्टम और आव्रजन अधिकारियों द्वारा वाघा बॉर्डर पर अतिरिक्त काउंटर स्थापित किए जाएंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl