अफगानिस्तान पर 3 बड़े देशों के साथ बैठक में शामिल होगा पाकिस्तान
इस्लामाबाद, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में युद्ध की समाप्ति और शांति बहाली प्रक्रिया के मुद्दे पर मास्को में होने वाली बैठक में चीन, रूस, अमेरिका और पाकिस्तान के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 25 अक्टूबर को होने वाली बैठक में पाकिस्तान के भी शामिल होने की जानकारी आधिकारिक व राजनयिक सूत्रों ने दी है।
चार देशों की इस बैठक में अमेरिका और तालिबान के बीच ठप पड़ चुकी वार्ता को फिर से शुरू कराने और इसके बाद अफगानिस्तान के संबद्ध पक्षों के बीच वार्ता कराने पर विचार किया जाएगा। इन देशों की बीच की वार्ता का यह चौथा दौर है। इससे पहले बीती जुलाई में बीजिंग में इनके बीच अफगानिस्तान पर बात हुई थी। पाकिस्तान ने पहली बार इन देशों के साथ बीजिंग की बैठक में हिस्सा लिया था।
अखबार डेली टाइम्स ने बताया है कि इसके साथ ही चीन इस बात की कोशिश कर रहा है कि तालिबान, अफगान राजनेताओं और सिविल सोसाइटी सदस्यों के बीच सीधी बातचीत हो सके। काबुल में एक सूत्र ने कहा कि इससे संबंधित सम्मेलन में अफगानिस्तान सरकार का प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा।
Created On :   22 Oct 2019 6:00 PM IST