पाकिस्तानी लेखक की किताब के उर्दू प्रकाशक के दफ्तर पर छापा, किताबों पर कब्जा

Pakistani writers book printed on Urdu publishers office, books captured
पाकिस्तानी लेखक की किताब के उर्दू प्रकाशक के दफ्तर पर छापा, किताबों पर कब्जा
पाकिस्तानी लेखक की किताब के उर्दू प्रकाशक के दफ्तर पर छापा, किताबों पर कब्जा
हाईलाइट
  • पाकिस्तानी लेखक की किताब के उर्दू प्रकाशक के दफ्तर पर छापा
  • किताबों पर कब्जा

कराची, 7 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात लेखक मोहम्मद हनीफ ने आरोप लगाया है कि उनकी प्रसिद्ध किताब केस ऑफ एक्सप्लोडिंग मैंगोज के उर्दू संस्करण फटते आमों का केस के प्रकाशक के दफ्तर पर कुछ लोगों ने छापा मारा और उनकी किताबों को अपने कब्जे में ले लिया।

केस ऑफ एक्सप्लोडिंग मैंगोज बुकर पुरस्कार के लिए नामित हुई थी। इसे हनीफ की बेस्टसेलर किताब माना जाता है। यह उपन्यास सैन्य तानाशाह जनरल जिया उल हक के कार्यकाल तथा विमान हादसे में उनकी मौत पर आधारित है और व्यंग्य की शैली में है। हनीफ का यह उपन्यास एक अन्य सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में प्रकाशित हुआ था। इसका उर्दू संस्करण बीते साल प्रकाशित हुआ।

छापे की जानकारी हनीफ ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उनकी किताब के उर्दू संस्करण के प्रकाशक मकतबे दानियाल के दफ्तर पर छापा मारा। उन लोगों ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया संस्था आईएसआई से जुड़ा बताया। वे किताबें अपने साथ ले गए। मैनेजर को धमकाया और हमारे बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि वे फिर आएंगे और उन विक्रेताओं की सूची लेकर जाएंगे जिन्होंने यह किताब बेची है।

हनीफ ने ट्वीट में कहा कि बीते हफ्ते उन्हें जनरल जिया उल हक के बेटे एजाज उल हक की तरफ से एक मानहानि का नोटिस मिला है। उन्होंने अपने पिता का नाम खराब करने का आरोप लगाते हुए एक अरब रुपये का हर्जाना मांगा है। हमारे वकील अभी जवाब तैयार कर रहे थे कि यह छापा पड़ गया।

हनीफ ने पूछा, क्या आईएसआई एजाज उल हक की तरफ से काम कर रही है?

पायलट और पत्रकार भी रह चुके लेखक हनीफ ने कहा, ग्यारह साल हो गए मेरे उपन्यास को प्रकाशित हुए। कभी किसी ने कुछ नहीं कहा। अब क्यों? मैं यहां बैठा हूं और सोच रहा हूं कि क्या वे हमारे लिए आएंगे? आईएसआई दुनिया की नंबर वन जासूसी संस्था है। मुझे उम्मीद है कि उनके पास करने के लिए इससे बेहतर और काम होंगे। मुझे भी अपना स्कूल चलाना है।

Created On :   7 Jan 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story