इमरान खान की बेगम की सहेली पर घिर गए पाकिस्तान के पूर्व पीएम, बचाव में आए साथी ने दी दलील, उधर नवाज पर फिर हमला
- इमरान की पार्टी के कई अन्य नेता भी अब विदेश जा रहा हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके पद से हटाये जाने के बाद कई तरह की हलचल देखी जा रही है। विपक्ष इमरान खान के खिलाफ जमकर हमला बोल रहा है वहीं खबर यह है कि पाकिस्तान में फराह खान को लेकर भी जमकर बयान बाजी हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बुशरा बीबी की सहेली फराह खान जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं वह अब दुबई जा चुकी हैं। बता दें फराह खान इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की खास सहेलियों में से एक है। फराह खान पर विपक्ष लगातार भ्रष्टाचार के अरोप लगाते रहा है।
फराह खान के दुबई जाने के समय को नेशनल असेंबली में हुए हालिया घटना क्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार को फराह खान दुबई के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि उनके पति भी दुबई में ही रहते है। यही नहीं जानकारी यह भी है कि इमरान की पार्टी के कई अन्य नेता भी अब विदेश जा रहे हैं।
बुशरा की दोस्त पर आरोप
पीटीआई की मानें तो फराह खान दुबई के लिए रवाना हो चुकी है। बता दें इससे पहले फराह पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी भी कई बार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके है।
लेकिन फराह खान पर लगे आरोपों को लेकर इमरान के सहयोगी शहबाज गिल ने कहा था कि मरियम को बुशरा के खिलाफ लगाए गए आरोप के कोई सबूत नहीं मिले, तो वह अब उनकी दोस्तों को टारगेट कर रही है। उन्होंने कहा कि फराह न तो पीटीआई की सदस्य है और न ही उनके पास कोई सरकारी पद है।
नवाज पर हमला
रविवार को पाकिस्तान में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बाद विपक्ष इमरान पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने गलत तरीके से अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करवाया है। यह मामला अब कोर्ट में जा चुका है लेकिन वहीं दूसरी ओर जानकारी यह है कि लंदन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के नवाज शरीफ के ऑफिस के बाहर कुछ नाकाबपोशों ने हमला किया है। जानकारी के मुताबिक जिन नकाबपोशों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनकी गाड़ी में इमरान खान की पार्टी का ही झंडा लगा हुआ था।
दरअसल इस घटना का वीडियो जियो न्यूज के एक पत्रकार ने शेयर किया है। जिसमें कुछ लोग बहसबाजी के बाद मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। नवाज शरीफ के ऑफिस के बाहर दो गुटों के बीच में जमकर हाथापाई भी हुई है।
Created On :   4 April 2022 12:54 PM IST