आउटपोस्ट बस्तियों को वैध करने की इजरायल की योजना पर फिलिस्तीन की चेतावनी
- आउटपोस्ट बस्तियों को वैध करने की इजरायल की योजना पर फिलिस्तीन की चेतावनी
रामल्ला, 29 नवंबर (आईएएनएस)। फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) ने इजरायल सरकार की वेस्ट बैंक में निर्मित दर्जनों अवैध आउटपोस्ट बस्तियों को वैध बनाने की योजना के खिलाफ चेतावनी दी है।
शनिवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी को भेजी गई एक आधिकारिक रिपोर्ट में, पीएलओ की नेशनल ब्यूरो फॉर डिफेंडिंग लैंड एंड रिजिस्टिंग सेटलमेंट्स ने इजरायल के सेटलमेंट मामलों के मंत्री जाकी हानेजबी द्वारा पिछले हफ्ते की गई टिप्पणी के संदर्भ में कहा कि इजरायल की योजना वेस्ट बैंक में और अधिक भूमि पर कब्जा करने और नियंत्रण में लेने की है।
रिपोर्ट में कहा गया है, इजरायल वेस्ट बैंक के बड़े क्षेत्रों को मिलाने, बस्तियों का विस्तार करने के लिए (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप के प्रशासन की शेष अवधि का इस्तेमाल करने की जुगत में है।
पीएलओ की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट बैंक में 1990 के दशक से बिना किसी आधिकारिक इजरायली मंजूरी के करीब 124 इजरायली सेटलमेंट आउटपोस्ट बनाए गए हैं।
फिलिस्तीनी अधिकार समूहों ने कहा कि 1967 से वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशेलम में लगभग 700,000 बसाए हुए लोग रह रहे हैं।
फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर बसाई गई इजरायल की बस्तियों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा अवैध माना जाता है।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   29 Nov 2020 1:00 PM IST