फिलिस्तीनी राष्ट्रपति व अरब लीग प्रमुख के बीच मध्य पूर्व पर अमेरिकी योजना पर चर्चा

Palestinian President and Arab League chief discuss US plan on Middle East
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति व अरब लीग प्रमुख के बीच मध्य पूर्व पर अमेरिकी योजना पर चर्चा
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति व अरब लीग प्रमुख के बीच मध्य पूर्व पर अमेरिकी योजना पर चर्चा
हाईलाइट
  • फिलिस्तीनी राष्ट्रपति व अरब लीग प्रमुख के बीच मध्य पूर्व पर अमेरिकी योजना पर चर्चा

काहिरा, 1 फरवरी (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और अरब लीग (एएल) के महासचिव अहमद अबुल-घैत ने फिलिस्तीनी मुद्दों की प्रगति, खासकर हालिया अमेरिकी शांति योजना पर चर्चा की।

एएल द्वारा जारी बयान के अनुसार, काहिरा में बैठक के दौरान अबुल-घैत ने दृढ़ता से कहा कि अरब फिलिस्तीनियों के समर्थन में हैं।

यह बैठक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस खुलासे के बाद हुई है जिसमें उन्होंने अपनी विवादित मध्य पूर्व शांति योजना के राजनीतिक पहलू का खुलासा किया जिसमें उन्होंने जेरूशलम को इजरायल की राजधानी मानते हुए द्विराष्ट्र समाधान का आह्वान किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ 80 पन्नों की योजना का अनावरण करते हुए उसे वास्तविक द्विराष्ट्र समाधान बताया था।

अब्बास ने ट्रंप के शांति समझौते को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा था कि यह योजना इतिहास के कूड़े के ढेर में मिल जाएगी।

ट्रंप की योजना पर चर्चा के लिए काहिरा में शनिवार को होने वाली अरब के विदेश मंत्रियों की आपातकालीन बैठक में शामिल होने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति यहां पहुंचे हैं।

Created On :   1 Feb 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story