संसद में मानसून सत्र के दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

Parliament adjourned both sessions of monsoon session till tomorrow
संसद में मानसून सत्र के दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित
संसद में मानसून सत्र के दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सोमवार को राज्यसभा में दिवंगत सांसदों और अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। खबरों के अनुसार अब सदन की कार्रवाही 18 जुलाई, 2017 शुरू होगी। दूसरी तरफ लोकसभा को भी पूर्व सांसदों और अमरनाथ यात्रियों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। दोनों सदनों की कार्रवाही अब कल शुरू होगी।

वहीं राष्ट्रपति मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी और मानसून सत्र पर मीडिया से बात की। इस दौरान जीएसटी पर देश की सभी राज्य सरकारों के सहयोग की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ये सत्र भी जीएसटी स्प्रिट के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने इस सत्र को काफी महत्वपूर्ण बताया। कहा कि इसी साल अगस्त में क्रांति को 75 साल पूरे हो रहे हैं। ट्रीट इंडिया मूवमेंट है। यही वो साल है जब देश को नया राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनने को स्वभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये साल बहुत महत्वपूर्ण कालखंडों से जुड़ा हुआ है। इस दौरान उन्होंने जीएसटी को नया नाम देते हुए इसे जीएसटी स्प्रिट बताया।

Created On :   17 July 2017 2:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story