- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Pm narendra modi arrives in delhi after concluding his two day visit to saudi arabia
दैनिक भास्कर हिंदी: सऊदी अरब की यात्रा से भारत लौटे PM मोदी, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
हाईलाइट
- पीएम नरेंद्र मोदी स्वदेश लौटे
- सऊदी अरब के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर भारत लौट आए। वे आज (बुधवार) सुबह नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे। सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज और उनके उत्तराधिकारी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
कई मुद्दों पर गहन चर्चा
दोनों देशों के बीच कई गहन मुद्दों पर चर्चा की। नेताओं ने आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। सऊदी अरब ने आतंक मुक्त भारत के अभियान में उसका समर्थन देने का भरोसा दिलाया है। वहीं दोनों देशों के बीच भारत-सऊदी सामरिक भागीदारी परिषद के गठन के समझौते पर हस्ताक्षर हुए। क्राउन प्रिंस सलमान और पीएम मोदी इस परिषद के अध्यक्ष रहेंगे। हर दो वर्ष में बैठक आयोजित की जाएगी।
चलेगा रूपे कार्ड
सऊदी अरब में रूपे कार्ड शुरू करने पर एमओयू साइन किया गया। अब सऊदी अरब यूएई और बहरीन के बाद भारतीय डिजिटल पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करने वाला तीसरा देश बन गया है। सऊदी में करीब 25 लाख भारतीय कामगारों को रूपे कार्ड का इस्तेमाल करने पर लेनदेन करना सस्ता हो जाएगा।
दोनों देशों के बीच हुए अहम करार
- ई-माइग्रेशन सिस्टम शुरू का एग्रीमेंट
- रक्षा उद्योग और सुरक्षा में सहयोग
- दोनो देशों के बीच इस साल के अंत में पहला संयुक्त नेवी अभ्यास
- महाराष्ट्र के रायगढ़ में सऊदी अरामको, अबु धाबी नेशनल ऑयल और भारतीय सार्वजनिक तेल कंपनियों की संयुक्त रिफाइनरी
- इंडियन ऑयल मिडिल ईस्ट और सऊदी कंपनी अल जेरी के बीच समझौता
- नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौता
- दोनों देशों के बीच नागरिक उड़ानों की संख्या बढ़ाने को लेकर एमओयू
- दवा निर्यात को नियमित करना और नशीली दवाओं रोकने में सहयोग
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl