लंदन में बेखौफ घूम रहा है नीरव मोदी, कांग्रेस ने उठाए सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में करीब 13 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करके फरार हुआ नीरव मोदी लंदन में नजर आया है। नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर नए लुक में बेखौफ दिखा। इतना ही नहीं उसने घोटाले से जुड़े सवालों पर कोई जवाब भी नहीं दिया। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है, मोदी है तो मुमकिन है।
Exclusive: Telegraph journalists tracked down Nirav Modi, the billionaire diamond tycoon who is a suspect for the biggest banking fraud in India's historyhttps://t.co/PpsjGeFEsy pic.twitter.com/v3dN5NotzQ
— The Telegraph (@Telegraph) March 8, 2019
दरअसल भारत से फरार पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी लंदन में अपना लुक बदल कर रह रहा है। लंदन के 'द टेलीग्राफ' के एक संवाददाता ने लंदन की सड़कों पर नीरव मोदी को देखा। जब नीरव मोदी से घोटाले से जुड़े सवाल पूछे गए तो उसने इस पर कोई जवाब नहीं दिये। बातचीत के दौरान संवाददाता ने कई बार नीरव मोदी से सवाल पूछने की कोशिश की लेकिन नीरव मोदी ने सिर्फ 'सॉरी नो कमेंट्स' कहकर सभी सवालों को टाल दिया। सामने आए वीडियो में नीरव मोदी बढ़ी हुई दाढ़ी और मूंछों में दिखा।
कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
वहीं नीरव मोदी के लंदन में होने की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने कहा, पत्रकार नीरव मोदी को पकड़ने में कामयाब हुए। मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर पाई। पीएम मोदी किसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं। अपने आपको, नीरव मोदी या उन्हें भगाने वाले लोग को।
Journalists of the @telegraph managed to track down Nirav Modi. Why was the Modi Govt unable to do so? Who is Modi trying to protect? Himself, Nirav Modi or the people who let him escape? https://t.co/Rp6BFNh3zt
— Congress (@INCIndia) March 9, 2019
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा, देश का 23 हजार करोड़ लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर पीएम के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ, बुझो, मैं कौन हूं, अरे छोटा मोदी, और कौन। जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का। मोदी हैं तो मुमकिन है।
देश का ₹23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 9, 2019
बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ,
फिर PM के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ,
लंदन में ₹73Cr के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ,
बुझो, मैं कौन हूँ,
अरे छोटा मोदी, और कौन!
जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का!!
मोदी है तो मुमकिन है!!! https://t.co/NdzDzq0JXM
गौरतलब है कि नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं। भारत की जांच एजेंसी नीरव मोदी को तलाश रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के लिए यूके के अधिकारियों को कई रिमाइंडर भेज चुके हैं, लेकिन लंदन के अधिकारियों ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। ED ने 15 फरवरी 2018 को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था। नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की थी।
भारत और विदेशों में मौजूद करोड़ों की संपत्तियां की जा चुकी हैं जब्त
जानकारी के मुताबिक अभी तक में नीरव मोदी की भारत और विदेशों में मौजूद 1,725.36 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। इसके अलावा नीरव मोदी समूह से संबंधित 489.75 करोड़ रुपये के सोने, हीरे, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किए गए हैं। हाल ही में नीरव मोदी का महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट स्थित 100 करोड़ का बंगला विस्फोटक का इस्तेमाल कर ध्वस्त कर दिया गया।
Created On :   9 March 2019 10:59 AM IST